कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम बस्ती से देसी शराब के 52 टेट्रा पैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम बाजार क्षेत्र में गश्त रही थी। इस दौरान मुस्लिम बस्ती की गली में एक युवक को प्लास्टिक के कट्टे के साथ देखा गया। पुलिसकर्मियों ने युवक को बुलाकर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से देसी शराब के 52 टेट्रा पैक मिले। आरोपी ने अपना नाम जीवनगढ़ बाईपास निवास शुभम उर्फ माठू बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर कोतवाली में पहले से ही चोरी, छिनैती और अवैध रूप से हथियार रखने संबंधी मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
शराब के 52 टेट्रा पैक के साथ युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES