हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है। एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को आकाश निवासी सीतापुर 13 जून की सुबह आठ बजे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जब उन्होंने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनमें आकाश उनकी बेटी को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया है। आरोप लगाया कि आकाश के पिता गोपाल प्रसाद ने भी घर से भगाने में सहयोग किया। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने आकाश के घर वालों से पूछा तो कुछ भी बताने से मना कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
किशोरी को ले जाने वाले युवक पर अपहरण का मुकदमा
RELATED ARTICLES