Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधयूट्यूबर और RTI एक्टिविस्ट पत्नी गिरफ्तार खटीमा में रिटायर्ड शिक्षक को अश्लील...

यूट्यूबर और RTI एक्टिविस्ट पत्नी गिरफ्तार खटीमा में रिटायर्ड शिक्षक को अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला

खटीमा। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दंपति पर खटीमा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

रिटायर्ड शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाले दंपति गिरफ्तार। उक्त मामले में खटीमा में यूट्यूबर चैनल संचालित करने वाले पत्रकार वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के खिलाफ खटीमा कोतवाली में जगदीश चंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पंडिताई का काम करते हैं रिटायर्ड गुरुजी। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के उक्त प्रकरण की जानकारी जिला उधमसिंह नगर मीडिया ग्रुप के माध्यम जारी की गई है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23-10-2024 को जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर द्वारा उन्हें पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया गया. इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये।

पंडित जी को नशीला दूध पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो। जगदीश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि बेहोशी की दशा में पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई. उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई। इस तरह उनसे 257,000 रुपए और एक मोबाइल फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं। पति पत्नी बार-बार वीडियो और फोटो वाययल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यूट्यूबर और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। जगदीश चन्द्र जोशी की तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में पुलिस ने जांच उपरांत FIR NO-347/24 अन्तर्गत धारा 308(5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा थाना खटीमा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये।

जांच में मोबाइल में मिला वीडियो का साक्ष्य। दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अनुसार पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया। दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाइलों को चेक किया गया तो पीड़ित व्यक्ति की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली।

ब्लैकमेल के आरोपी दंपति ने मानी गलती। दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से अपनी गलती के लिए माफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता और सूचना अधिकार की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं। पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहां पूजा करने आते थे। ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे। इनके पास पैसा बहुत है। हमको लालच आ गया था. इस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी. वीडियो और फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे।

यूट्यूबर की पत्नी है आरटीआई कार्यकर्ता। पूछताछ में बबीता अग्रवाल उर्फ विधि द्वारा बताया गया कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूं। सूचना अधिकार का डर दिखाकर हम लोगों को डराते धमकाते हैं। अभियुक्तगण के मोबाइल में अन्य लोगों से भी चैटिंग की गयी है, जिसकी गहनता से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments