Thursday, January 8, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्ड250 लोग सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बने

250 लोग सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बने

यमकेश्वर। द्वारीखाल विकासखंड अंतर्गत न्याय पंचायत पुल्यासू में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की ओर से 56 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। करीब 250 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में शिविर का उद्घाटन किया गया। सीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ही लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों में समयबद्ध कार्रवाई कर लाभार्थियों को राहत दी जाए।

शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, समाज कल्याण, बाल विकास, राजस्व, वन समेत 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया। विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सीधी जानकारी और लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए प्रभावी निस्तारण करने का आह्वान किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार अभिषेक वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक कुमार, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार पंकज पटवाल, सत्यपाल चौहान आदि शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments