सेलाकुई थाना पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 30 मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान किए। मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन करवाने की अपील की। रविवार को सेलाकुई थाना पुलिस ने जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, बहादुरपुर और पीठवाली गली में किराये पर रहने वाले लोगों के सत्यापन की जांच की। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि 30 मकान मालिकों ने अपने यहां रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। सभी मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान किए गए। उन्होंंने बताया कि इस दौरान रेहड़ी और फड़ लगाने वालों के पहचान पत्रों की जांच भी की गई। कुछ संदिग्ध लोगों को थाने में लाकर उनसे पूछताछ की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।
30 मकान मालिकों का 10-10 हजार का चालान
RELATED ARTICLES