Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधरुड़की में इन दो मामलों ने उड़ाई हर किसी की नींद खाते...

रुड़की में इन दो मामलों ने उड़ाई हर किसी की नींद खाते में आई अनजान रकम तो खाता हो सकता है बंद

अगर आपके खाते में कोई अनजान व्यक्ति रकम डाल रहा है तो वह खाता बंद भी हो सकता है। साइबर ठगों से मिलीभगत होने के शक पर ऐसे बैंक खातों को बंद किया जा रहा है। ऐसे ही दो मामले रुड़की में सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठगों की ओर से लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी तरह अब साइबर ठग किसी के खाते में पहले रकम डालते हैं। फिर बाद में गलती से रकम डालने या फिर परिचित बनकर डाली गई रकम को वापस किसी दूसरे खाते में डलवाते हैं।

कहीं न कहीं साइबर ठगों से कनेक्शन
ऐसे में लोगों का खाता खाली हो जा रहा है। इस तरह की शिकायतें लगातार बैंकों और पुलिस के पास आ रही हैं। ऐसे में मिलीभगत कर साइबर ठगी करने के शक में बैंकों ने इन खातों को बंद करना शुरू कर दिए हैं। बैंकों को शक है कि इन खातों का कहीं न कहीं साइबर ठगों से कनेक्शन है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments