नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आते ही एक युवक ने पहले लूट को अंजाम दिया। इसके बाद एक घर से मोबाइल और कार चोरी कर ली। चोरी की जांच कर रही कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दोनों घटनाओं से संबंधित सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी गौरव शर्मा ने रविवार को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनके घर से किसी ने शनिवार रात को कार और एक मोबाइल चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। युवक ने अपना नाम आकाश निवासी शांति विहार, रायपुर बताया। आरोपी के पास से चोरी की कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह चार-पांच दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया है। वह नशे की पूर्ति के लिए अपराध करने लगा। उसने शनिवार शाम को पटेलनगर थाना क्षेत्र के चक्की टोला के पास एक पैदल व्यक्ति को रोका। उसने अपनी बाइक के मीटर की लाइट दिखाने के बहाने उसके पेट पर नकली पिस्तौल लगाकर उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन और बैग लूट लिया था। पुलिस ने उसके पास से बाइक व लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।