Monday, November 10, 2025
advertisement
Homeअपराधफैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी केस दर्ज

फैक्टरी के बाहर से बाइक चोरी केस दर्ज

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में फैक्टरी के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है। दुष्यंत सुखीजा निवासी सुमन नगर ने शिकायत देकर बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल से फैक्टरी में गया था। यहां बाइक को इंडस्ट्रीयल एरिया बहादराबाद के बाहर खड़ा कर दिया। जब कुछ समय बाद आया तो बाइक गायब मिली। सीसीटीवी में एक व्यक्ति बाइक चोरी करता हुआ दिखाई दिया। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जल्द ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी में गए व्यक्ति की बाइक चोरी, केस
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में शादी में गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है। सुमित कुमार निवासी बहादराबाद ने शिकायत देकर बताया कि वह गोल्डन फॉर्म हाउस में एक शादी में गया था। बाइक बाहर खड़ी कर दी थी। वापस आया तो बाइक गायब मिली। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चाकू लेकर घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चाकू लेकर घूम रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। एसएचओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि रेलवे अंडरपास निकट लाल पुल के पास से मुंतजीर निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ठेली लगाने को लेकर विवाद, दो का चालान
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में अंडे की ठेली लगाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बुधवार को सलेमपुर में झगड़े की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास किया। मगर दोनों गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू थे। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। एक पक्ष के इरफान उर्फ टीटी और दूसरे पक्ष के मुन्ना निवासीगण ग्राम सलेमपुर रानीपुर का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक पकड़ा
हरिद्वार। शराब के नशे में स्कूटी चलाते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी को सीज कर दिया गया। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान सेक्टर-1 भगत सिंह चौक पर स्कूटी सवार खेमपाल सिंह निवासी भीमगोडा कोतवाली नगर को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। मेडिकल कराने के बाद धारा 185 एमवी एक्ट में उसे गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज कर दिया गया।

नहर में युवती ने लगाई छलांग, बचाने को युवक भी कूदा
धनौरी। धनौरी में एक युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिसे बचाने के लिए एक युवक भी गंगनहर में कूद गया। युवती पानी के तेज बहाव में बह गई। युवती को बचाने के लिए कूदे युवक की जान भी आफत में पड़ गई, वह भी डूबने लगा। ये देख राहगीरों ने युवक की जान बचाई। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि गंगनहर में डूबने से बचाए युवक ने अपना नाम अरुण निवासी नागल थाना कलियर बताया है। युवक का कहना है कि वह अज्ञात लड़की को डूबता देख गंगनहर में कूदा गया था। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments