Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डचार में बढ़ा प्रदेश के सात जिलों में घट गया मतदाता लिंगानुपात

चार में बढ़ा प्रदेश के सात जिलों में घट गया मतदाता लिंगानुपात

राज्य के सात जिलों में मतदाता-लिंगानुपात (इलेक्टर जेंडर रेशियो) घट गया है। चार जिलों में बढ़ गया है, जबकि तीन जिलों में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रदेश में पिछले साल यह अनुपात 930 था, जो इस साल बढ़कर 931 पर पहुंच गया है।चमोली में 947 से घटकर 942, रुद्रप्रयाग में 1,012 से घटकर 1,008, टिहरी में 942 से घटकर 941, पौड़ी में 952 से घटकर 946, पिथौरागढ़ में 989 से घटकर 983, अल्मोड़ा में 948 से घटकर 945 और ऊधमसिंह नगर में 930 से घटकर 929 हो गया है।देहरादून में 923 से बढ़कर 926, हरिद्वार में 891 से बढ़कर 894, नैनीताल में 924 से बढ़कर 927 हो गया है। चंपावत (914), बागेश्वर (967) और चमोली (961) के मतदाता-लिंगानुपात में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

30 से 39 आयुवर्ग के सर्वाधिक मतदाता
आयुवर्ग मतदाता

18-19 1,44,400
20-29 16,27,026
30-39 22,67,477
40-49 17,79,879
50-59 12,33,140
60-69 7,80,598
70-79 4,34,870
80 से ऊपर 1,62,069

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments