किच्छा। बरा गांव के शिवा ढाबे पर हमलावरों ने ढाबा स्वामी व अन्य लोगों के साथ विवाद के बाद फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार को मुखबिर ने प्रभारी बरा को सूचना दी कि फायरिंग करने वाले चार बदमाश शहदौरा के जंगल मे छिपे है। उनके पास आटोमेटिक असलहा है। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर भुड़िया काॅलोनी निवासी गुरमीत सिह बाजवा उर्फ सोनू, सतनाम सिह, गुरमीत व सुखविन्दर सिह धनौवा उर्फ निक्कू निवासी ग्राम छितौना मलपुर थाना बहेडी जिला बरेली को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
फायरिंग के चार आरोपी पिस्तौल सहित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES