Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा हंगामा मजिस्ट्रेट की गाड़ी...

पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा हंगामा मजिस्ट्रेट की गाड़ी में मतपेटियां देखकर भड़के लोग

बाजपुर में निकाय चुनाव के लिए बने बाजपुर इंटर कॉलेज के गेट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के सरकारी वाहन में दो-दो मतपेटियां मिलने और एक वाहन में भाजपा प्रत्याशी की फ्लेक्सी पाए जाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप था कि मतपेटियों में फर्जी मतपत्र भरकर लाए गए हैं। लोगों ने वाहनों की घेराबंदी कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बेकाबू होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार भीड़ को खदेड़ दिया। आरओ के मतपेटियां खोलकर दिखाने पर मामला शांत हुआ।

बृहस्पतिवार शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद मुख्य मार्ग स्थित बाजपुर इंटर कॉलेज गेट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के सरकारी वाहन में दो मतपेटियां रखी नजर आई। इसी बीच जोनल मजिस्ट्रेट के वाहन में भाजपा प्रत्याशी की फ्लेक्सी रखी दिखी। उसे देखकर निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोध कर दिया। इस दौरान समर्थकों की भीड़ लग गई, जिससे काफी देर तक हंगामा हुआ।समर्थकों ने मतपेटियों में फर्जी मतपत्र भरकर लाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने वाहनों की घेराबंदी कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे कॉलेज गेट के मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई। हंगामा होने से बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर आरओ एसडीएम डाॅ. अमृता शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की।

पुलिस की लाठी लगने से एक महिला चोटिल
कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार, विमल शर्मा, आप प्रत्याशी सौरभ परमार सहित उनके समर्थकों ने वाहन में रखी मतपेटियों को खोलकर दिखाने की बात कही। इसी बीच जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी गेट पर आ गई। इस गाड़ी में लोगों ने मतपेटियां और भाजपा प्रत्याशी की फ्लेक्सी रखी देखी। यह देखकर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार भीड़ को खदेड़ा। पुलिस की लाठियां लगने से कई बाइक और लोग सड़क पर गिर गए। वहीं लाठी लगने से एक महिला को चोट भी आई है। चुनाव के चलते हर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में दो-दो मतपेटियां इमरजेंसी के लिए रखी होती हैं। प्रतिबंधित स्थान से हटाकर प्रत्याशी की फ्लेक्सी को उतारकर गाड़ी में रखा गया था। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव कराए गए हैं। जानकारी के अभाव में समर्थकों ने मतपेटियां देखकर गड़बड़ी की आशंका जताई थी। – डाॅ. अमृता शर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम बाजपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments