Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डग्रामीणों ने काटा हंगामा ओवरलोड डंपर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

ग्रामीणों ने काटा हंगामा ओवरलोड डंपर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

बाजपुर। ओवरलोड खनन से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तो जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर केलाखेड़ा थाना प्रभारी अशोक कुमार, चौकी प्रभारी नरेश मेहरा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे गांव मडैया हट्टू स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास उप खनिज से ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गुरुद्वारा साहिब से मत्था टेककर घर लौट रहे हरभजन सिंह (55) इसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया और डंपर चालक व हेल्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली से जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए संपर्क मार्गों से गुजर रहे ओवरलोड और भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।थाना प्रभारी अशोक कुमार ने संपर्क मार्ग से भारी वाहनों पर रोक लगाने और मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिला निगरानी समिति सदस्य राजेश कुमार, भाजपा महिला मोर्चा उमा जोशी ने लोनिवि और पुलिस अधिकारियों से मोबाइल वार्ता कर भारी वाहनों पर रोक लगाने को कहा। इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया।लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क किनारे हुए कटाव पर मिट्टी भराने करने का आश्वासन दिया है। इस पर ग्रामीण शांत हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिन पहले डंपर पर आया है। रास्ता पता नहीं होने के कारण गूगल के माध्यम इस रास्ते से गुजर रहा था।

सप्ताहभर से घर में अकेले ही रह रहा था हरभजन सिंह
बाजपुर। गांव मडैया हट्टू जनता फार्म निवासी विश्वजीत सिंह बंटी ने बताया कि हरभजन सिंह के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा दुबई में काम करता है। बताया कि उनकी पत्नी और एक बेटा श्री आनंदपुर साहिब गए हुए हैं। इस कारण हरभजन सिंह एक सप्ताह से घर पर अकेले ही थे। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments