Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहाथरस और काठगोदाम में बनाने का प्रस्ताव भेजा इज्जतनगर मंडल में बनेंगे...

हाथरस और काठगोदाम में बनाने का प्रस्ताव भेजा इज्जतनगर मंडल में बनेंगे RPF के 3 नए थाने काशीपुर

लवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से कर्मियों की सुविधा के लिए इज्जतनगर मंडल के काशीपुर, हाथरस सिटी और काठगोदाम में नए थाने बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।आरपीएफ देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में से एक है। इस पर रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेल संपत्तियों की रक्षा और देश विरोधी गतिविधियों में रेल सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी की जिम्मेदारी है।

साढ़े तीन दशक पूर्व काशीपुर रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट तैयार की गई थी। इसमें तीन कक्ष, दो हवालात आदि बने हुए हैं। समय एवं आधुनिकता को देखते हुए बदलाव की आवश्यकता बनी हुई है। अभी जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। जवानों के लिए नई बैरक भी बनाई जा चुकी है, लेकिन नया थाना नहीं बन सका। इसका संज्ञान लेकर तीन साल पहले तैनात हुए आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार ने जगह तलाश करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने काशीपुर में माल गोदाम के पास पुरानी बैरक के स्थान पर थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया। यह जगह भी मुफीद है, जहां थाना आसानी से बनाया जा सकता है।

जवानों पर 104 किमी का दायरा
आरपीएफ पोस्ट में एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उप निरीक्षक, पांच हेड कांस्टेबल, 10/9 कांस्टेबल तैनात हैं। इन पर रामनगर से गोट और काशीपुर से गूलरभोज तक 104 किमी रेल और यात्रियों का जिम्मा है। नया थाना एक तल का बनना है। इसमें आरपीएफ निरीक्षक, उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, महिला चेजिंग, सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष, कार्यालय, शस्त्रागार, मालखाना, महिला-पुरुष हवालात, रोजनामचा कक्ष आदि कक्ष व शौचालय बनाए जाएंगे। काठगोदाम, हाथरस सिटी में भी नए थाने बनने का प्रावधान है। यहां भी लगभग यही कार्य होंगे। प्रस्ताव तैयार कर मंडल के माध्यम से मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर थाने का निर्माण शुरू हो सकेगा। – रणदीप कुमार, निरीक्षक, आरपीएफ काशीपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments