Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपूजा हत्याकांड बहन के घर में मिला था ये सामान मुश्ताक के...

पूजा हत्याकांड बहन के घर में मिला था ये सामान मुश्ताक के घर को किया ध्वस्त हरियाणा जेल में बंद है आरोपी

पूजा मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। संयुक्त टीम ने हत्यारोपी मुश्ताक का सितारगंज के गौरीखेड़ा में बना अवैध घर ध्वस्त कर दिया। ये जमीन एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है और इस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने अवैध रूप से मकान बनाया था। पुलिस को घर पर कोई नहीं मिला और मकान के रखे सामान की फर्द बना ली गई।

हत्यारोपी मुश्ताक हरियाणा जेल में बंद
बुधवार को खटीमा में अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में एक युवती की सिर कटी सड़ी गली लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) के रूप में हुई। वह करीब पांच माह से लापता थी और उसकी गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। हरियाणा पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक को गिरफ्तार किया था।पूजा का मुश्ताक के साथ वर्ष 2022 से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन नवंबर 2024 में मुश्ताक ने घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया था।

इसका विरोध करने पर मुश्ताक ने पूजा को अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर नदन्ना से पूजा की सिर कटी लाश बरामद की थी। लेकिन उसका सिर बरामद नहीं हो सका था। शनिवार को गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने की पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर कटे सिर की तलाश की सफलता नहीं मिली। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से पूजा का मोबाइल बरामद किया था। मृतका का गला काटने में प्रयुक्त चाकू अभियुक्त को उसकी बहन फूलबानो के घर नई बस्ती, अमाऊं से बरामद किया था। लेकिन उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments