Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधहंगामा मुकदमा दर्ज प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को...

हंगामा मुकदमा दर्ज प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

अलीगढ़ में पनैठी के पास अलहदादपुर में प्रतिबंधित पशु कट्टी को गाड़ी में ले जा रहे चार लोगों को बजरंग दल और अखिल भारतीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। चारों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। एक की हालत मरणासन्न और तीन की हालत गंभीर है। सूचना मिलते कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चारों को पीटने से पुलिस ने बचाने की कोशिश की, पर बचा नहीं पाई। पकड़ी गई गाड़ी में से एक दर्जन से अधिक प्रतिबंधित पशु के अंग मिले हैं। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

गौमांस का मिट्टी दफन करते गौकशों के साथ पुलिस के प्रति भी भारी रोष
गुस्साएं लोगों का आरोप है कि इतने दिनों से गौकशी के वाहन पानेठी चौकी और हरदुआगंज क्षेत्र में होकर निकल रहे थे। इसके बावजूद आज तक पुलिस ने कोई वाहन नहीं पकड़ा। आज रात दो बजे से गौ सेवक गौमांस से भरी गाड़ी को पकड़ने की फिराक में बैठे हुए थे। गाड़ी चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

गौमांस से भरा ट्रक पलटा
थाना हरदुआगंज अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पशुओं को काटकर अपनी गाडी में सप्लाई कर रहे है, कुछ ग्रामीणों ने उन्हे रोका था व उनके साथ मारपीट की थी, प्राप्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची , पब्लिक द्वारा पिटने वाले 04 लोगों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल से हटाकर चिकित्सीय उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी आरोपों पर जांच की जा रही है और पशु की सैम्पलिंग हेतु पशु चिकित्सक को बुलाकर सैम्पलिंग कर ली गई है, और प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरदुआगंज पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, विवेचना के क्रम में जो भी तथ्य सामने आयेगें उसमें गिरफ्तारी व विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, मौके पर शांति है । -अमृत जैन, एसपी ग्रामीण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments