Thursday, November 13, 2025
advertisement
Homeअपराधचचेरे भाई ने की क्रूरता की हदें पार बच्ची के बदन पर...

चचेरे भाई ने की क्रूरता की हदें पार बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान अंडरवियर और प्लाजो गायब होंठ पर चोट

उन्नाव के औरास थाना इलाके के माइनर में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। यह देख पुलिस ने तुरंत शव सीएचसी पहुंचा दिया। वहीं, परिजनों को दिखाया गया। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण भी गुरुवार रात से उसकी तलाश कर रहे थे।शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे अर्द्धनग्न हालत में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

यह देख पुलिस ने तुरंत शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पहले बच्ची की दादी को शव दिखाया गया। नन्हीं पौत्री का शव देख दादी बेसुध हो गई, जैसे तैसे लोगों ने उन्हें संभाला, फिर पिता को दिखाया गया, वह बेटी के शव के साथ लिपटकर तेज से चीखा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की है। मृत बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान थी, उसकी अंडर वियर और लोवर नहीं मिला। मृतका के होंठ और गाल पर चोट के निशान पाए गए हैं।

संदिग्धों में एक युवक बच्ची को अक्सर दिखाता था वीडियो
औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची का शव मिलने के बाद घटना के खुलासे में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास बागों में रखवाली कर रहे आठ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। इसमें मृतका के गांव का ही एक बाग का युवक संदिग्ध है। चर्चा है कि वह बच्ची से आए दिन मिलता था, उसे फोन पर वीडियो भी दिखाया करता था। जिस समय बच्ची लापता हुई वह भी बाग में ही था। पुलिस सभी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस ने माइनर में आ रहा पानी बंद कराकर बच्ची के कपड़ों की तलाश शुरू की है।

जिस माइनर में मिला शव, परिजन पहले कर चुके थे तलाश
थाना क्षेत्र के जिस गांव की माइनर में बच्ची का शव मिला है वहां गुरुवार रात में भी परिजनों ने तलाश की थी, तब वह सूखी थी और वहां कुछ नहीं मिला था। माइनर से पांच किलोमीटर पहले गेरुआ गांव के पास पानी रोकने के लिए गेट लगा हुआ है, वहां मछली पकड़ने वाले अक्सर पानी बंद कर देते हैं।

झाड़ियों में फंस गया शव
शुक्रवार को जिस समय पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश का रहे थे, तभी अचानक से पानी छोड़ा गया और दोपहर करीब 2:30 बजे शव माइनर की पुलिया से बहकर आगे आया और झाड़ियों में फंस गया। बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। बताया कि बेटी ने लाल फ्रॉक और प्लाजो पहन रखा था, जो उसके बदन पर नहीं था। शरीर पर सिर्फ सफेद रंग की बनियान थी और कुछ भी नहीं था। मां ने बताया कि बेटी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी।

छह साल की चचेरी बहन से बाग में हैवानियत के बाद हत्या
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार रात छह साल की बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को गांव के पास ही नहर की पुलिया में छिपा दिया था।

बाबा को पानी देने गई थी मासूम बच्ची
औरास थाना के एक गांव निवासी छह साल की बच्ची गुरुवार रात करीब आठ बजे घर के पास ही अहाते में सो रहे बाबा को पीने के लिए पानी देने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। बाबा के पास सो जाने की आशंका पर पिता, उसे देखने गया तो वह नहीं मिली। परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर घर के आसपास के नालों, तालाब और झाड़ियों में तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जानकारी पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो. इरशाद पहुंचे और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर तलाश शुरू की।

घर से 600 मीटर दूर नहर में बहता मिला शव
खोजी कुत्ता घटनास्थल से 400 मीटर दूर जाने के बाद लौट आया। दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे तभी घर से करीब 600 मीटर दूर नहर माइनर में शव बहता देखा गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया
पुलिस ने शव को निकलवाया। सीओ अरविंद चौरसिया ने गांव के आस पास बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मृतका के बाबा ने बताया कि उनके परिवार का ही पौत्र (मृत बच्ची का रिश्ते में चचेरा भाई) भी नहीं दिखा है।शाम करीब पांच बजे एसपी दीपक भूकर घटनास्थल पहुंचे और जांच की। सीओ से घटना क्रम की जानकारी ली और लापता चचेरे भाई की तलाश करने को कहा। सीओ ने हत्यारोपी के बड़े भाई को उठाया तो उसने शुक्रवार रात को भाई के साथ बच्ची को देखने की जानकारी दी।

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
आरोपी शाहपुर तोंदा गांव में जनसेवा केंद्र चलाता है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दबिश तो वह भाग गया। रात करीब नौ बजे मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के बाएं पैर में लगी।एसपी के मुताबिक, आरोपी ने नशे में दुष्कर्म करने की बात कबूली है। बताया है कि बच्ची के लहूलुहान और बेहोश होने पर वह घबरा गया। करतूत उजागर होने और जेल जाने के डर से उसने बच्ची का मुंह दबाकर गला घोट दिया। उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने बच्ची के कपड़े बरामद करने के लिए नहर का पानी बंद कराया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के भी कपड़ों में खून लग गया था, इस पर उसने अपने कपड़े धो दिए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments