कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रियों की सेवा लिए ब्रुक बॉन्ड ताजा मसाला चस्का चाय और अमर उजाला ने मिलकर सराहनीय पहल की है। हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर दो स्थानों पर विशेष स्टॉल लगाकर कांवड़ यात्रियों को निशुल्क चाय सेवा प्रदान की जा रही है। एक स्टॉल विजडम ग्लोबल स्कूल के बाहर और दूसरा शनिदेव मंदिर के समीप लगाया गया है। इन दोनों स्थानों पर प्रतिदिन हजारों कांवड़ यात्रियों को ताजा मसाला चस्का चाय पिलाई जा रही है, जिससे उनकी थकान कुछ हद तक कम हो रही है और उन्हें यात्रा के दौरान ऊर्जा मिल रही है।
हरिद्वार के हरिलोक तिराहे पर कांवड़ सेवा शिविर का मेयर ने किया उद्घाटन
ज्ञात हो कि हर वर्ष सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल लेने आते हैं और पैदल यात्रा करते हैं। यह यात्रा अत्यंत कठिन होती है। ऐसे में ग्रुप बॉन्ड ताजा मसाला चस्का चाय और अमर उजाला की ओर से की जा रही यह सेवा न केवल सराहनीय है, बल्कि जनसेवा का उत्तम उदाहरण भी है। कांवड़ यात्रियों ने भी इस पहल की प्रशंसा की है।