Sunday, December 21, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डघरवालों ने डांटा तो इंस्टाग्राम पर मिली दीदी के घर लखनऊ पहुंची...

घरवालों ने डांटा तो इंस्टाग्राम पर मिली दीदी के घर लखनऊ पहुंची किशोरी

परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया तो किशोरी इंस्टाग्राम पर मिली दीदी के घर लखनऊ पहुंच गई। गत 24 जुलाई से लापता किशोरी को पुलिस ने बुधवार को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। किशोरी के न्यायालय में बयान भी दर्ज कराए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। उनकी बेटी गत 24 जुलाई को बिना बताए घर से चली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और किशोरी की तलाश शुरू की। इस बीच पता चला कि वह लखनऊ में है। पुलिस लखनऊ पहुंची और किशोरी को एक घर से खोज लिया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान लखनऊ की युवती से हुई थी। यह युवती उसे बड़ी बहन की तरह प्यार करती है। पिछले दिनों जब परिजनों ने उसे डांटा तो वह अपनी इस दीदी के घर चली गई थी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कोई आपराधिक घटना सामने नहीं आई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments