देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कई दौर की तीव्र से अति तीव्र की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें से चार जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।बुधवार को मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
एक राष्ट्रीय और दो राज्य मार्ग सहित 62 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से एक राष्ट्रीय और दो राज्य मार्ग सहित 62 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच भूस्खलन की वजह से बंद है। जबकि राज्य मार्गों में उत्तरकाशी और नैनीताल में एक-एक राज्यमार्ग बंद है।