Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड27 अगस्त तक मांगा जवाब रद्द होगा पंजीकरण छह साल से चुनाव...

27 अगस्त तक मांगा जवाब रद्द होगा पंजीकरण छह साल से चुनाव नहीं लड़े 11 दलों को नोटिस

प्रदेश में पिछले छह साल से कोई भी चुनाव न लड़ने वाले 11 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनका पंजीकरण भी रद्द किया जाएगा। चुनाव आयोग ने राज्य के छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) का पंजीकरण रद्द किया था। भौतिक सत्यापन में उनके कार्यालयों का कोई पता नहीं मिल पाया है। आयोग ने इन सभी को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिन के भीतर अंतिम अपील का अतिरिक्त अवसर दिया है। इनमें भारतीय जनक्रांति पार्टी देहरादून, हमारी जनमंच पार्टी देहरादून, मैदानी क्रांति दल देहरादून, प्रजामंडल पार्टी पौड़ी, राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी हरिद्वार और राष्ट्रीय जन सहाय दल देहरादून के नाम शामिल हैं। अब दूसरे चरण में चुनाव आयोग ने छह साल से निष्क्रिय 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ये सभी वे दल हैं, जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक छह वर्षों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है। दलों को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 27 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया है।

इन दलों को नोटिस
भारत कौमी दल ग्राम लाठरदेवा हुण, पोस्ट-झबरेड़ा, हरिद्वार
भारत परिवार पार्टी, भारत हृदय आश्रम मोहल्ला करछा, ज्वालापुर
भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, भगत सिंह कालोनी, देहरादून
भारतीय सम्राट सुभाष सेना, ग्राम अजीतपुर, पोस्ट कनखल, हरिद्वार
भारतीय अंतोदय पार्टी, इंदिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर, देहरादून
भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट, शाही निवास, चन्द्रबनी, मोहब्बेवाला, देहरादून
पीपल्स पार्टी, ए-23 सुभाष नगर, रुड़की
प्रजातंत्र पार्टी ऑफ इंडिया, मकान न.-33 मौहल्ला-बम्बघेरा, रामनगर
सुराज सेवा दल, ग्राम-रमडी जसुआ, हल्द्वानी
उत्तराखंड जनशक्ति पार्टी, सुशीला बर्थवाल निवास, देहरादून

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments