खटीमा। डीडीहाट पिथौरागढ़ निवासी राजा डसीला (19) खटीमा स्थित एक निजी संस्थान में होटल मैनेजमेंट का छात्र था। बुधवार को वह अपने एक साथी के साथ झनकईया के पास शारदा नहर में नहा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में बह गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें शारदा नजर में छात्र की तलाश कर रही थी। छात्र की तलाश के लिए शारदा नहर के पानी को सूखी नहर में छोड़ा गया। घटना के चौथे दिन शनिवार को घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर चूका क्षेत्र में शारदा नहर में छात्र का शव बरामद हुआ।
शारदा नहर में नहाते समय बहे होटल मैनेजमेंट के छात्र का शव शनिवार को चौथे दिन घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर चूका क्षेत्र के पास बरामद हुआ। डीएम उदयराज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।छात्र का शव देखकर माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। डीएम उदयराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। वहां एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार हिमांशु जोशी, दरोगा प्रदीप शर्मा आदि थे।
जल्द पास आउट होने वाला था राजा
खटीमा। राजा डसीला का जल्द ही कोर्स पूरा होने वाला था। उसने नौकरी के लिए साक्षात्कार भी दिया था। वह दो भाईयों में बड़ा था। इधर, पुलिस इस मामले में निजी संस्थान से भी जानकारी जुटा रही है।
शारदा नहर में बहे छात्र का शव मिला चौथे दिन
RELATED ARTICLES