चकराता। विकासखंड के ग्राम पंचायत मेहरावना के सलियान थात क्षेत्र से वन विभाग ने देवदार के 12 नग बरामद करके उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। एक ग्रामीण ने गांव के ही कुछ लोगों पर अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए वन विभाग को शिकायत भी भेजी है। विभाग मामले की जांच में जुट गया है।ग्राम मेहरावना में सामने आए देवदार के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने मौका मुआयना करते हुए मौके से लकड़ी से तैयार किए गए 12 स्लीपर बरामद किए हैं। उधर स्थानीय निवासी श्यामदत्त जोशी ने प्रकरण के संबंध में शिकायत डीएफओ चकराता को सौंपी है। जिसमें उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर अवैध पातन करने का आरोप लगाया है। रेंजर विजय सिंह नेगी ने बताया कि घटनाक्रम व ग्रामीण की शिकायत की जांच की जा रही है। दोषी लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जांच में जुटा विभाग देवदार के बारह नग बरामद
RELATED ARTICLES







