नेगी देवी पत्नी नन्हे सिंह निवासी गांव उमरपुर ने तहरीर में कहा कि उसके गांव के एक युवक ने मुन्नी वेलफेयर संस्था के नाम से धर्मपुर चौराहे पर वर्ष 2018 में कार्यालय खोला था। उसने उससे संपर्क कर कहा कि चार हजार रुपये जमा करोगे, तो उसके बेटे को पढ़ने के लिए 800 रुपये प्रति माह मिलते रहेंगे। तब उसने रुपये जमा कर दिए। कुछ महीने तक 800 रुपये उसके खाते में आते रहे। उसने उसको स्कीम से युवकों को जोड़ने पर प्रतिमाह रकम बढ़ाने का झांसा दिया।
जसपुर में एक महिला ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ब्रह्मानंद लाहोरी, अमरजीत सिंह बाजवा, राजीव कुमार व रमेश सिंह के साथ कोतवाली पहुंचकर एक व्यक्ति पर पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। साथ ही परिवारवालों पर जान से मारने की धमकी देने की पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि उसके खाते में 32 हजार रुपये महीना आते रहेंगे। उसने अप्रैल 2024 में अपने रिश्तेदारों एवं परिवार वालों से पांच लाख रुपये ऑनलाइन उसके खाते में जमा करा दिए। रिश्तेदारों के खाते में वेतन नहीं आने पर रविवार को धर्मपुर चौराहे पर उसके कार्यालय गई। देखा तो कार्यालय बंद था। इसके बाद आरोपी के घर गई तो वहां भी वह नहीं मिला। उसके परिवार के सदस्यों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।