लोहाघाट से देहरादून जा रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस में बृहस्पतिवार तड़के लालतप्पड़ साईं मंदिर के पास अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक की तत्परता और सूझबूझ से समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बस जल गई। कोतवाली डोईवाला अंतर्गत लालतप्पड़ साईं मंदिर के समीप बृहस्पतिवार को रोडवेज की बस में आग लग गई। लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक रोडवेज की बस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि रोडवेज की बस लोहाघाट से देहरादून जा रही थी। बस में करीब 15 सवारियां थी। लालतप्पड़ के पास बस चालक को कुछ धुआं उठता दिखाई दिया था। इससे पहले वह कुछ समझ पाता बस ने आग पकड़ ली। बस धू-धू कर जलने लगी। समय रहते सभी सवारियां बस से नीचे उतर गई, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस पूरी तरह से जल गई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस की सवारियां को दूसरे वाहनों से देहरादून के लिए रवाना किया गया।







