Friday, January 2, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डआस्था का सैलाब नव वर्ष पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में उमड़ा

आस्था का सैलाब नव वर्ष पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में उमड़ा

नानकमत्ता में श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेक नव वर्ष पर अपने परिवार में सुख शांति, समृद्धि व स्वस्थ रहने की अरदास की। श्रद्धालुओं ने नव वर्ष पर लगे एक दिवसीय मेले के साथ नानकसागर जलाशय में नौका विहार का आनंद भी लिया।बृहस्पतिवार को नव वर्ष पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तीर्थयात्रियों के वाहन से गुरुद्वारा साहिब की दोनों पार्किंग फुल होने पर श्रद्धालुओं ने अपने वाहन गुरुनानक इंटर काॅलेज के खेल मैदान में लगाए। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारा के सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।दर्शन डियूढी से लेकर दरबार साहिब तक श्रद्धालुओं को थोड़ी-थोड़ी देर में भेजा जा रहा था। श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेक अरदास की। श्रद्धालुओं ने पवित्र पंजा साहिब की परिक्रमा की।

श्री हरमंदिर साहिब में कथावाचक ज्ञानी शमशेर सिंह व हजूरी रागी कीर्तनी जत्था संगत को गुरु जस श्रवण कराके निहाल कर रहा था।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। नगर के मुख्य चौराहे के साथ ही गुरुद्वारा साहिब के जाने वाले मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात थे। श्रद्धालुओं ने नववर्ष पर लगे एक दिवसीय मेले में खरीदारी की एवं नानकसागर जलाशय के वाऊली साहिब पहुंच कर नौका बिहार का आनंद उठाया।वहां प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह महासचिव अमरजीत सिंह, सचिव हरभजन सिंह, सदस्य गुरवंत सिंह, कुलदीप सिंह पन्नू, गुरदयाल सिंह, प्रबंधक रणजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, जीत सिंह ढिल्लों, सुखवंत सिंह भुल्लर, बलदेव सिंह चीमा आदि थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments