Tuesday, January 13, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डपुलिस ने शुरू की जांच दुबई भेजे गए चार युवकों के पासपोर्ट...

पुलिस ने शुरू की जांच दुबई भेजे गए चार युवकों के पासपोर्ट जबरदस्ती रखने का वीडियो वायरल

रुद्रपुर में नौकरी के लिए दुबई भेजे गए युवकां का पासपोर्ट जबरदस्ती रख लेने और शर्त के विपरीत काम कराने का मामला सामने आया है। चारों युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है।सोमवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें चार युवक एक साथ दिख रहे हैं। युवकों ने अपने नाम भुड़िया खटीमा निवासी जुगेश, चंदेली खटीमा निवासी लल्लन प्रसाद, रुस्तमपुर खजूरिया रामपुर निवासी विशाल शर्मा और रंजीत सिंह बताया है।

चारों युवकों का कहना था कि उन्हें कुछ सप्ताह पहले खटीमा और रुद्रपुर के दो एजेंटों ने दुबई में पानी की टोंटी पैकिंग के नाम पर भेजा। इसके एवज में उन्होंने उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठी। जब वह दुबई पहुंचे तो उनका एजेंट ने पासपोर्ट जबरदस्ती रख लिया। साथ ही चारों को शर्त के वितरित गर्म जगह पर काम करने के लिए भेज दिया।इसका विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी मणिकांत मिश्रा तक पहुंचा। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर खटीमा पुलिस को जांच के निर्देश दिए। साथ ही रामपुर पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। पुलिस दुबई भेजने वाले एजेंटों को तलाश में जुटी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments