विकासनगर। डाकपत्थर में आयोजित हुई विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की बैठक में क्षेत्र के युवाओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस क्रम में रजत निषाद को प्रखंड सहमंत्री विकासनगर, अभय भट्ट को प्रखंड सहयोजक हरबर्टपुर, अजय निषाद को प्रखंड सहमंत्री हरबर्टपुर, कपिल नेगी को प्रखंड सहयोजक विकासनगर ग्रामीण का कार्यभार सौंपा गया। कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी युवाओं ने सनातन धर्म की रक्षा और संगठन को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विभाग मंत्री आलोक, सह विभाग मंत्री अक्षत, जिला सह संयोजक शेखर बंसल, जिला अध्यक्ष कुलदीप सैनी, जिला सह मंत्री रविंद्र पाल और प्रखंड अध्यक्ष हरबर्टपुर विपिन वर्मा आदि मौजूद रहे।
विहिप-बजरंग दल में युवाओं को मिली जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES







