ग्रामीण गुलदार की दहशत के चलते रतजगा कर रहे हैं, हालांकि अभी तक क्षेत्र में गुलदार के हमले का कोई मामला सामने नहीं आया है। देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के कोटड़ा संतूर, होरावाला और जड़ी बूटी फॉर्म के आसपास गुलदार की चहलकदमी बनी हुई थी। 20 दिसंबर को जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला के खुलने के समय में परिवर्तन के निर्देश दिए थे। कोटड़ा संतूर और जड़ी बूटी फार्म के बीच गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है।
क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी हुई थी, लेकिन बीते दो सप्ताह के दौरान क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ी है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र का गश्त करने के साथ स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरुक कर रही है। स्थानीय लोगों को मकान के बाहर की लाइट को खुला रखने और रात के समय घर से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है। छोटे बच्चों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है। झाझरा रेंज की रेंजर सोनल पनेरु ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाया गया है। ग्रामीणों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।







