Wednesday, January 14, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डतीन दिन से प्यासे लोग खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक...

तीन दिन से प्यासे लोग खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक में परेशानी

रेलवे रोड और बनखंडी शांति नगर क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पानी का संकट बना हुआ है। भूमिगत फाइबर केबल बिछाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे घर के जरूरी काम ठप पड़ गए हैं। कपड़े धोने से लेकर भोजन पकाने तक के लिए लोगों को पानी के टैंकरों का इंतजार करना पड़ रहा है।रेलवे रोड सहित बनखंडी शांति नगर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। यहां टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पर्याप्त पानी न मिलने से दिक्कतें आ रही हैं। भोजन पकाना तक मुश्किल हो गया है।

स्थानीय पार्षद सिमरन उप्पल ने बताया कि तीन दिन पहले पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में एक निजी टेलीकॉम कंपनी की ओर से मशीन के माध्यम से भूमिगत फाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था।इस दौरान की गई ड्रिलिंग से जमीन के भीतर बिछी पेयजल पाइप लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र की जल आपूर्ति बाधित हो गई। जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। हालांकि लोगों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई गई है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकी है। वहीं, जलकल विभाग का कहना है कि लोनिवि ने मरम्मत कार्य यह कह कर रुकवा दिया कि सड़क बिना अनुमति के तोड़ी गई है।बिना अनुमति के सड़क की खोदाई करना गलत है। सड़क खोदने से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक है। – बीएन द्विवेदी, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

विभागों में सामंजस्य का अभाव
विभागों बीच सामंजस्य न होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। बनखंडी परिसर में फाइबर बिछाने के कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। लेकिन लोनिवि, जल संस्थान और कार्यदायी एजेंसी के बीच सामंजस्य न होने के कारण क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत नहीं हो पा रही है।रेलवे परिसर में किसी एजेंसी द्वारा ड्रिलिंग कार्य किया जा रहा है, जिससे कई स्थानों पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। अवर अभियंता ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। – एबीएस रावत, सहायक अभियंता, जल संस्थान

स्थानीय लोग बोले
पिछले तीन दिन से घरों में पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के टैंकरों से पानी भर कर लाना पड़ रहा है। पर्याप्त पानी न मिलने से दैनिक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। – गौरव, स्थानीय निवासी
कई बार शिकायत करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। पानी न आने से छत पर रखी दोनों टंकी खाली हो चुकी हैं। ठंड और पानी की किल्लत काफी परेशान कर रही हैं। – सिद्धार्थ, स्थानीय निवासी
सड़क पर पिछले दो दिन से मरम्मत का काम चल रहा है। सुबह काम पर जाने वालों को परेशानी हो रही है। सुबह में टैंकर का इंतजार करना पड़ता है। पिछले तीन दिनों से कपड़े धोने का पानी नहीं है। – सतिया देवी

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments