रोडवेज मुख्यालय की ओर से श्रीनगर डिपो की नई बस के लॉक ठीक कर दिए गए हैं। खराब हुए ताले की जगह कुंडे लगा दिए हैं। आपातकालीन द्वार का लॉक भी ठीक कर दिया गया है।अमर उजाला माई सिटी के 20 जनवरी मंगलवार के अंक में नई बस के लॉक फेल, डोरी से बांधे दरवाजे शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने बस को देहरादून रीजनल वर्कशॉप में बुलाया था। अब बस के लॉक ठीक कर दिए गए हैं। इमरजेंसी द्वार और डिग्गी का लॉक खराब होने पर श्रीनगर डिपो प्रशासन की ओर से बस के दरवाजों पर डोरी बांध दी गई थी। यह बस श्रीनगर से वाया ऋषिकेश होते हुए चंडीगढ़ तक संचालित होती है। नई बस के दरवाजों के लॉक टूटने के बाद यात्रियों ने भी बस की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे।सहायक महाप्रबंधक रोडवेज ऋषिकेश डिपो नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि श्रीनगर डिपो की बस के लॉक ठीक करवा दिए गए हैं। अब बस अपने नियत समय पर चंडीगढ़ रूट पर संचालित हो रही है।
रोडवेज ने ठीक करवाए बस के लॉक
RELATED ARTICLES







