रुद्रपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी विषय की एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है जिससे पैथोलॉजी और लैब आधारित शिक्षण व जांच सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीद है।मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इसी चयन प्रक्रिया में चयनित एक अन्य साइकेट्रिस्ट (मानसिक रोग विशेषज्ञ) फिलहाल कॉलेज में ज्वाइन नहीं कर सकी हैं। बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक माह का समय मांगा है। संबंधित चिकित्सक की ओर से विभाग को इस संबंध में अवगत करा दिया है।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि माइक्रो बायोलॉजी असिस्टेंट प्रोफेसर के ज्वाइन करने से न केवल एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई को लाभ मिलेगा बल्कि माइक्रो बायोलॉजिकल जांच, संक्रमण नियंत्रण और अकादमिक गतिविधियों में भी सुविधा होगी।माइक्रो बायोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ने ज्वाइन कर लिया है जिससे अकादमिक और लैब कार्यों में सुविधा होगी। साइकेट्रिस्ट की ओर से व्यक्तिगत कारणों के चलते एक माह का समय मांगा गया है। कॉलेज प्रशासन शासन के साथ समन्वय से अन्य रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में भी जुटा हुआ है ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों। – डॉ. जीएस तितियाल, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज







