Saturday, January 24, 2026
advertisement
Homeउत्तर प्रदेश30 जनवरी तक लेना है प्रवेश डीएलएड प्रशिक्षण के लिए पहले चरण...

30 जनवरी तक लेना है प्रवेश डीएलएड प्रशिक्षण के लिए पहले चरण में 36,396 सीटें आवंटित

डीएलएड प्रशिक्षण 2025 के लिए पहले चरण में 36,396 सीटें आवंटित की गई हैं। इसकी ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुक्रवार को पहले चरण का संस्था आवंटन जारी किया। इसके तहत अभ्यर्थियों को 30 जनवरी तक प्रवेश लेना है। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10,600 सीटों में से 7185 और 3304 निजी एवं अल्पसंख्यक कालेजों की 2,28,900 कुल 2,39,500 सीटों में से 29,211 आवंटित हुई हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग 12 से 14 जनवरी तक एक से 20 हजार, 15 से 18 जनवरी तक 20001 से 70 हजार और 19 से 22 जनवरी तक 70001 से 124230 रैंक तक एवं पूर्व में जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भर सकें थे, उन्हें विकल्प देने का मौका दिया गया था।

पहले चरण के संस्था आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। इन अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम छह बजे तक आवंटित संस्था में प्रवेश लेना है। दूसरे चरण में पांच से आठ फरवरी तक एक से 124230 रैंक तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं ओबीसी, एससीएसटी तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश न पाने वाले यूपी के अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प देने का मौका मिलेगा। इनका आवंटन नौ फरवरी को जारी होगा। दूसरे चरण का प्रवेश 11 से 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक होगा।

आरओ/एआरओ के 16 अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन निरस्त
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि समीक्षा अधिकारी(आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)(मुख्य) परीक्षा 2023 के निरस्त 116 अभ्यर्थनों में से 19 अभ्यर्थियों ने अपील की थी। जिनमें से 16 के प्रत्यावेदन में कोई नया तथ्य न मिलने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया।

आरओ/एआरओ का प्रवेश पत्र जारी
समीक्षा अधिकारी(आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)(मुख्य) परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 23 जनवरी से उपलब्ध है, अभ्यर्थी वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा लखनऊ में दो फरवरी को प्रथम सत्र 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा द्वितीय सत्र में दो से पांच बजे तक और तीन फरवरी को एक सत्र 9:30 से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि ने इसके बारे में जानकारी दी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments