गोरखपुर शहर और देहात क्षेत्र में बोतलबंद पानी के 11 प्लांटों में उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इंदौर में दूषित पानी पीने से बच्चों की मौत के बाद अंतरजनपदीय टीम ने नौ और 10 जनवरी को 19 प्लांटों की जांच की। खाद्य सुरक्षा विभाग ने खामियां मिलने पर इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के निर्देश पर चलाए गए विशेष राज्यस्तरीय जांच अभियान के तहत अंतरजनपदीय टीम ने नौ और 10 जनवरी को विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण किया था। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि विस्तृत रिपोर्ट में पानी की रिपोर्ट असुरक्षित मिलने के आसार हैं। इन प्लांटों में पानी के नमूने लेने के साथ चेक लिस्ट के अनुसार भी जांच की गई थी, जिसमें खामियां मिली हैं। इन फर्मों को नोटिस दिया जा रहा है। चेतावनी दी गई है कि अगर प्लांट संचालक बिक्री करते हुए पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी।
खराब मिले थे आरओ सिस्टम
जांच रिपोर्ट के अनुसार, पानी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है। पानी के रासायनिक और माइक्रो बायोलॉजिकल परीक्षण की अनुपलब्धता, ओजोनेशन और रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) मशीनों का खराब होना, पेस्ट कंट्रोल की व्यवस्था न होना और स्वच्छता का अभाव सहित अन्य खामियां पाई गई हैं, जबकि कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र भी सही नहीं पाए गए थे। आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देश पर पानी के प्लांटों में की गई जांच में गंभीर खामियां मिलने पर 11 प्लांटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अगर बिना कमियों को सुधारे और निलंबन वापस हुए किसी भी इकाई ने निर्माण या विक्रय किया तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी – डॉ. सुधीर कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग
इन फर्मों के उत्पादन व बिक्री पर रोक
झा फ्लोर मिल्स प्रा. लि, ब्रांड : लाइफ इंडिया, गीडा
द फार्मा फूड्स एंड बेवरेज, ब्रांड : एनवौर, सोनबरसा
शार्प बेवरेज, ब्रांड : शार्प, मोहरीपुर
अजय नीर उद्योग, ब्रांड : एक्वा नीर, नौसड़
एशियन एजेंसीज, ब्रांड : न्यू गैलेक्सी, गीडा
एमडीएस इंटरप्राइजेज, ब्रांड : ब्लू नोवा, गोला
जीके फूड्स एंड बेवरेजेज, ब्रांड : गैलीसिया, सहजनवां
देवकृपा फूड एंड बेवरेजेज, प्रा. लि., ब्रांड : हाइमैक्स, नकहा
सेफ हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स, ब्राड : एक्वा रैली, राप्तीनगर
रिलायबल फ्रेश, गोला
शाह फूड एंड बेवरेज, गीडा







