गोरखपुर। रेलवे स्टेशन से दिल्ली होते हुए भठिंडा को जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के यात्रियों को शुक्रवार को कैरेज स्टाॅप के देरी से आने की वजह से प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन आने के पंद्रह मिनट तक दरवाजा खुलने का इंतजार करना पड़ा। वहीं दरवाजा खुलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने आपस में धक्कामुक्की की। यार्ड में खड़ी करते समय ट्रेनों का दरवाजा बंद कर लॉक कर दिया जाता है। यह दरवाजा ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद खोला जाता है। इसकी जिम्मेदारी कैरेज स्टाॅप की होती है, लेकिन शुक्रवार को लगभग तीन बजे जब गोरखधाम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर नाै पर आने के पंद्रह मिनट बाद दरवाजा खुला।वहीं, दरवाजा खुलने तक यात्री इंतजार करते रहे, दरवाजा खुलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए आपस में धक्कामुक्की की।
ट्रेन आने के दस मिनट बाद तक नहीं खुला दरवाजा यात्री करते रहे इंतजार
RELATED ARTICLES







