Wednesday, January 28, 2026
advertisement
Homeखास खबरचंडीगढ़ में 18 स्कूलों को उड़ाने की धमकी पंजाब दारे पर आ...

चंडीगढ़ में 18 स्कूलों को उड़ाने की धमकी पंजाब दारे पर आ रहे पीएम मोदी टारगेट लिखा-ब्लास्ट@1:11 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फरवरी के प्रस्तावति पंजाब दौरे से ठीक पहले बुधवार को चंडीगढ़ के 18 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह जैसे ही स्कूलों को यह ई-मेल प्राप्त हुआ, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही मिनटों में पुलिस कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन टीम , ऑपरेशन सेल और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू की गई। कुछ स्कूलों में अब भी तलाशी अभियान जारी है।

अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्कूलों को कहा गया है कि अगर कोई धमकी भरा ई-मेल या मैसेज मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए, ताकि तय प्रोटोकॉल के अनुसार उचित कार्रवाई की जा सके।स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी पुष्ट आधार के छुट्टियां घोषित न करें, क्योंकि ऐसे कामों से छात्रों, माता-पिता और आम जनता के बीच बेवजह घबराहट फैल सकती है। सभी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे रेगुलर पढ़ाई जारी रखते हुए सतर्क रहें।

क्या लिखा है मेल में
धमकी भरे इस संदेश में बम ब्लास्ट @ 1:11 बजे लिखते हुए भड़काऊ और आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। ई-मेल में चंडीगढ़ खालिस्तान है, स्कूलों में राष्ट्रगान बंद करो, देह शिवा वर मोहे शुरू करो, लिखा गया है। साथ ही डेरा बल्लां दाैरे पर आ रहे प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की बात लिखी हुई है। एक फरवरी को प्रधान मंत्री गुरु रविदास जयंती पर डेरा बल्लां में नतमस्तक होंगे।

इन स्कूलों को मिली धमकी
गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर-16, 19, 22 और 47,
रयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-49,
सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर-45,
केबी डीएवी स्कूल सेक्टर-7,
टेंडर हार्ट स्कूल सेक्टर-33,
एसडी स्कूल सेक्टर-32,
सेंट जेवियर स्कूल सेक्टर-44,
विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38,
अजीत करम सिंह स्कूल सेक्टर-41,
आशियाना स्कूल सेक्टर-46,
भवन विद्यालय सेक्टर-27,
सौपिन्स स्कूल सेक्टर-32,
डीपीएस सेक्टर-40,
सेंट जॉन स्कूल,
सेक्रेड हार्ट स्कूल सेक्टर-26,
स्ट्रॉबेरी फील्ड्स स्कूल सेक्टर-26 समेत कुल 18 स्कूल शामिल हैं।

बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया
धमकी की खबर फैलते ही स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर ले गए। कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। सूत्रों की माने तो सभी स्कूलों को एक ही ईमेल आई है।

चंडीगढ़ में लगातार आ रही धमकी
चंडीगढ़ में बम से उड़ाने की सूचना बार-बार आ रही है। इससे पहले हाईकोर्ट को दो बार, जिला अदालत को दो बार, होटल ललित, होटल हयात और सेक्टर 10 म्यूजियम को भी धमकी आ चुकी है। अब तक पुलिस किसी भी मामले को ट्रेस नहीं कर पाई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments