अल्मोड़ा। बीते दिनों जिला अस्पताल में नगर के एक व्यापारी दीपक कुमार जोशी की पत्नी का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई तो यहां के चिकित्सकों ने उसे बरेली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां दोबारा ऑपरेशन करना पड़ा, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं हुई और उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने से महिला की मौत के मामले में आखिरकार जांच कमेटी गठित हो गई है। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ मामले की जांच करेंगे। स्थानीय लोगों के सीएमओ के घेराव के बाद उन्होंने जांच के आदेश जारी किए हैं। आरोप है कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने उसकी गलत नस काट दी जो उसकी मौत का कारण बना। कुछ दिन पूर्व पीड़ित व्यापारी और अन्य लोगों ने पीएमएस और सीएमओ को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लंबे समय तक उचित जांच न होने से नाराज लोगों ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर सीएमओ का घेराव किया।
उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर जांच कर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों को क्लीन चिट देना गंभीर है। मामले में सीएमओ ने भी बरेली के अस्पताल की लापरवाही बताकर अपने चिकित्सकों से सिर्फ मौखिक स्पष्टीकरण लेकर उन्हें बचा रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएमओ ने जांच के आदेश जारी कर कमेटी का गठन किया। आदेश जारी होने पर आक्रोशित लोग वहां से रवाना हुए और सभी ने राहत की सांस ली। इस मौके पर राजीव गुरुरानी, शैलेंद्र साह, पीड़ित पति दीपक कुमार जोशी, जीवन सिंह, इंद्र सिंह नेगी, खड़क सिंह, मनोज मेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।
बेस अस्पताल के एमएस की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी जांच
अल्मोड़ा। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि मामले की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस चिकित्सालय के विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया गया है। एमएस डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में महिला रोग विशेषज्ञ, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक की टीम मामले की जांच करेगी। सात दिन के भीतर टीम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।