बागेश्वर। जिला अस्पताल परिसर में कई महीनों से बंद पड़े जन औषधि केंद्र में पर्ची काउंटर खुल गया है। जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर कक्ष का नवीनीकरण कार्य होना है, जिसके चलते अस्पताल प्रशासन ने जन औषधि केंद्र के खाली पड़े कक्ष में पर्ची काउंटर खोला है।जिला अस्पताल परिसर में खुले जन औषधि केंद्र का संचालन करने वाली संस्था ने लंबे समय से कक्ष में ताला लटका रखा था। खुलने के बाद से जन औषधि केंद्र लगातार कमियों के चलते चर्चा में रहा। खुलने के बाद से केंद्र का संचालन दो अलग-अलग लोगों ने किया, लेकिन दोनों के संचालन के दौरान दवाओं का टोटा ही बना रहा।
अस्पताल प्रशासन, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध करवाने की बात तो कही, लेकिन संचालन करने वाली संस्था ने इस पर ध्यान नहीं दिया। करीब छह महीने पहले संचालक ने जन औषधि केंद्र कक्ष में ही ताला लटका दिया था। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि जन औषधि केंद्र लंबे समय से बंद था। केंद्र संचालक से अनुरोध कर जन औषधि कक्ष में कुछ समय के लिए पर्ची काउंटर खोला गया है। कक्ष के नवीनीकरण के बाद पर्ची काउंटर पूर्ववत खोला जाएगा।