Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरनिफ्टी और सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद स्पेशल सेशन के दौरान शेयर...

निफ्टी और सेंसेक्स ग्रीन जोन में बंद स्पेशल सेशन के दौरान शेयर बाजार में दिखी तेजी

भारतीय शेयर मार्केट में शनिवार 18 मई को सकारात्मक ढंग से कारोबार होता नजर आया. आज विशेष कारोबारी सेशन के पहले सत्र में सेंसेक्स 74,000 के स्तर के ऊपर और निफ्टी 22,500 के लेवल को पर खुला और हल्की गिरावट के साथ सपाट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 42.60 अंक से उपर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी 15.8 अंकों की बढ़त के साथ 22,481.90 कारोबार करता दिखा. पहले सत्र के दौरान लगभग 2,239 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 836 शेयरों में गिरावट दर्ज किया गया. इसके साथ ही 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.

इन शेयरों में दिखी तेजी
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल की अगुवाई में सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. HAL, BDL और BEL में 4 से 5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. निफ्टी में निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी FMCG इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखें. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एसबीआई शीर्ष लाभ में रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम घाटे में कारोबार कर रहे थे.

ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने प्रमुख व्यवधानों की स्थिति में अपनी आपदा तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को एक विशेष, दो-भागीय सत्र आयोजित किया. हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा क्योंकि अधिकांश शेयरों के लिए मूल्य बैंड को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा वैश्विक बाजार भी आज बंद हैं.

दूसरा सत्र
पहले सेशन की तरह ही दूसरे सेशन में बाजार ग्रीन जोन में खुला. सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,975 के पर खुला. वहीं, निफ्टी पहले सत्र की ही तरह 22,500 पर ओपन हुआ. आज बाजार में डिफेंस शेयरों में काफी तेजी देखी गई. वहीं, दूसरे विशेष सत्र का समापन सपाट नोट पर हुआ. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 74,005 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 22,506 पर बंद हुआ.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments