रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी निवासी मोहित नगरकोटी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 24 अप्रैल को उसके व्हाट्सएप पर संदेश आया था। संदेश भेजने वाले ने खुद को एक कंपनी का फाइनेंशियल एडवाइजर बताते हुए कंपनी से जुड़कर मुनाफा कमाने की बात कही। उसकी सहमति के बाद लिंक के जरिये उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया था। मुनाफे का लालच देकर युवक से एक लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस दौरान लिंक के जरिये उसके नाम और मोबाइल नंबर से एक वॉलेट बनाया गया था।
उसने भरोसे में आकर 28 अप्रैल को 10 हजार रुपये दिए गए खाते में जमा किए और उसे 10,400 रुपये वापस मिल गए थे। दो मई को उसने 25 हजार रुपये जमा किए तो उसे 29000 रुपये मिले। इसके बाद सात मई तक अलग-अलग बार बताए गए खातों में उसने रुपये जमा किए।इसके बाद उसे वॉलेट में कुल 2,48,473 रुपये दर्शाए गए थे, लेकिन इन पैसों को विड्रॉल करने से पहले 2,91,526 रुपये और जमा करने को कहा गया जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। कहा कि अज्ञात लोगों ने फर्जी फाइनेंशियल एडवाइजर बनकर उससे करीब 1,90,520 रुपये ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।