द्वाराहाट(अल्मोड़ा)। रजनीकांत रविवार को द्वाराहाट के योगदा आश्रम पहुंचे। दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने योगदा आश्रम से 24 किमी दूर महावतार बाबा की गुफा के दर्शन किए और एक घंटे तक ध्यान लगाया। वह दो किमी खड़ी चढ़ाई पैदल पार कर गुफा तक पहुंचे जबकि उनके पारिवारिक मित्रों को यह दूरी डोली के सहारे तय करनी पड़ी। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत दो किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर महावतार बाबा की गुफा में पहुंचे और यहां ध्यान लगाया। वहीं स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जाना। वापसी में कुकुछीना में उन्होंने स्थानीय लोगों को पुराने परिचितों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जाना। करीब आधा घंटे वार्ता कर वह अपने मित्र कौंला निवासी बीएस हरि के आवास गुरुशरणम रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक वह तीन दिनी आध्यात्मिक यात्रा पर द्वाराहाट पहुंचे हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत ने महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान
RELATED ARTICLES







