साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर एक युवती से 2.25 लाख रुपये ठग लिए। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धुम्मीपुरा गंगभेवा निवासी पलविंदर कौर ने तहरीर में बताया कि महेंद्र लाइफ स्पेस के नाम से उनको ऑनलाइन पार्ट टाइम कमाई का लालच दिया गया। उनको दो कंपनी की वेबसाइट के लिंक भेजे गए। बताया कि रजनी किशना नाम के एजेंट ने उनसे संपर्क कर बैंक खाते में दो लाख 25 हजार 149 रुपये जमा करवाए। बताया कि उसके बाद से कंपनी के अकाउंट पर उनका लॉगइन नहीं हो रहा था। एजेंट ने टेलीग्राम कस्टमर सपोर्ट से बात करने के लिए कहा। उनसे अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए पांच लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया। अगर रकम जमा नहीं की गई तो पूर्व में निवेश की गई रकम भी वापस नहीं मिलेगी। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर युवती से 2.25 लाख रुपये ठगे
RELATED ARTICLES