कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास, कालसी की छात्रा नीतू चौहान आधुनिक विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से रूबरू होने के लिए जापान जाएंगी। जापान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी की ओर संचालित जापान साइंस हाई स्कूल कार्यक्रम के तहत नीतू चौहान का चयन हुआ है। उत्तराखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावासों से चयनित तीन छात्राओं में से नीतू एक हैं। जापान सरकार की ओर से सहयोगी देशों के छात्रों को आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी संबंधी अध्ययन के लिए जापान साइंस हाई स्कूल कार्यक्रम कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इसे सकुरा साइंस कार्यक्रम के नाम से भी जाना जाता है। जापान भ्रमण के दौरान छात्राओं को जापान की आधुनिक प्रौद्योगिकी, रेलवे पार्क, टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट आदि का भ्रमण करवाया जाता है। छात्राओं को जापान के शिक्षक संस्थानों के नामचीन प्रवक्ताओं के विशेष व्याख्यान सत्र में भाग लेने का अवसर भी मिलता है।
कार्यक्रम के तहत जापान जाने वाली छात्राओं का सभी व्यय भारत सरकार की ओर से वहन किया जाता है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास की छात्रा नीतू चौहान कोटवा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता तोलराम चौहान ने बताया कि नीतू ने वर्ष 2022 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में टॉप किया था। उनको परीक्षा में 90.5 फीसदी अंक मिले थे। वर्तमान में नीतू अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, कालसी में पीसीएम वर्ग से कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है। छात्रावास की अधीक्षक केतन चमोली ने बताया कि कालसी छात्रावास की छात्रा का चयन छात्रावास के लिए गर्व का विषय है। इससे अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। बताया कि नीतू चौहान शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गई है। रविवार को वहां से जापान रवाना होगी। 22 जून को वापसी है।