Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डडेंगू को लेकर जिले में चिह्नित किए गए 47 हॉट स्पॉट

डेंगू को लेकर जिले में चिह्नित किए गए 47 हॉट स्पॉट

रुद्रपुर। बरसात की दस्तक से पहले संभावित डेंगू से रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। विभाग की ओर से चिह्नित 47 हॉट स्पॉट पर आशाएं घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के इंतजाम करा रही हैं। साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मानसून सत्र की शुरुआत होने के बाद 15 जुलाई से जल जनित रोग डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है। इस बार विभाग की ओर से मानसून आने से पहले ही डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान छेड़ दिया गया। विभाग ने पूरे जिले में करीब 47 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं। जहां आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कूलरों में जमा गंदा पानी निकालने के साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके बता रही हैं। ताकि, जिले को डेंगू मुक्त रखा जा सके। वहीं, नगर निगम काशीपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी व रुद्रपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षपाल सिंह की ओर से डेंगू मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए फॉगिंग व लार्वी साइट स्प्रे कराया जा रहा है।

दो प्रकार के होते हैं डेंगू रोग
डेंगू बुखार रोग दो प्रकार के होते हैं। इनमें पहला सामान्य डेंगू बुखार तो दूसरा डेंगू हेमरेजिक ज्वर एवं आघात। सामान्य डेंगू बुखार में भयानक तेज बुखार, सिर में सामने की तरफ तेज दर्द, आंखों के पीछे तेज दर्द की वजह से आंखों के चलने में परेशानी, मांस पेशियों व जोड़ों में असहनीय दर्द और छाती एव बाहों पर खसरा की तरह दाने इसके लक्षण हैं। जबकि डेंगू बुखार के सभी लक्षणों के साथ ही पेट में लगातार तेज दर्द, खाल का ठंडा, पीला एवं सिकुड़ जाना, नाक, मुंह व मसूढ़ों से खून आना, गाल के नीचे खून जमा होना, उल्टी में खून आना, मल, पेशाब में खून आना एवं अत्यधिक घबराहट होने के लक्षणों पर डेंगू हेमरेजिक ज्वर एवं आघात होता है।

ये सावधानी बरतें
कूलर की टंकी में सप्ताह भर तक पानी जमा न रहने दें
दोबारा पानी भरने से पहले टंकी को सुखा लें।
अगर टंकी की सफाई संभव न हो तो टंकी में एक चम्मच डीजल, पेट्रोल या कैरोसिन का तेल डालें।
घर व प्रतिष्ठान के आसपास पानी जमा रहने दें। ठहरे पानी के स्रोत को मिट्टी से पाटें।
सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने की क्रीम का प्रयोग करें।
छोटे बच्चे पार्क या अन्य खाली मैदान में खेलने के दौरान शरीर को पूरी तरह ढकने वाले वस्त्र पहनें।

डेंगू से बचाव और मानसून में इसके पैर पसारने से पहले ही सावधानी बरती जा रही है। ताकि, डेंगू रोग न हो सके। 47 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं। जहां आशाएं घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दे रही हैं और उनके कूलरों में जमा पानी निकलवाने के साथ उसकी सफाई करा रही हैं। ये अभियान चलता रहेगा। – डॉ. राजेश आर्या, जिला सर्विलांस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments