Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरजानें कैसे बनेंगे करोड़पति बिना रिस्क के डबल हो जाएंगी रकम पोस्ट...

जानें कैसे बनेंगे करोड़पति बिना रिस्क के डबल हो जाएंगी रकम पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम

नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की ओर से कई सरकारी योजनाएं पेश की जाती है. ये योजनाएं एक समय के बाद लोगों को अच्छा रिटर्न भी देती है. पोस्ट ऑफिस की योजनाएं शेयर बाजार या किसी अन्य जगहों की तुलना में रिस्क से बचाती है. अगर आप बिना किसी रिस्क के निवेश करने का मन बना रहे है तो आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बताने जा रहे हैं जो निवेश किए गए पैसे डबल कर देगी. किसान विकास पत्र (केवीपी) प्रमाणपत्र आय बचत योजना हैं जो अलग-अलग शर्तों के तहत जमाकर्ताओं को गारंटी रिटर्न देता है. इंडिया पोस्ट पोर्टल, indiapost.gov.in के अनुसार, 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए, ये प्रमाणपत्र निवेश योजनाएं 7.5-7.7 फीसदी की ब्याज दर दे रही है.

किसान विकास पत्र (KVP)
पोस्ट ऑफिस की इस किसान विकास पत्र स्कीम से आपके पैसे कुछ महीनों में ही डबल हो जाएंगे. इस योजना में आप कम से कम 1000 रुपये 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं. इस योजना की सबसे खास बात यह कि इसके लिए कोई लिमिट की कोई सीमा नहीं हैं. आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते हैं. किसान विकास पत्र या KVP एक छोटी बचत योजना है जिसका उद्देश्य आपकी निवेश राशि को दोगुना करना है. न्यूनतम निवेश 1000/- रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. KVP खाता कोई भी अकेला एडल्ट या अधिकतम 3 एडल्ट के साथ संयुक्त खाता खोल सकता है. कोई अभिभावक भी नाबालिग की ओर से खाता खोल सकता है या 10 साल से अधिक उम्र का कोई नाबालिग अपने नाम से खाता खोल सकता है.

इस योजना के लाभ
यह पूंजी सुरक्षा के साथ एक सुरक्षित निवेश है.
इस योजना में आपको 7.5 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलेगा. इन ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है.
इसकी 115 महीने की मैच्योरिटी पीरियड में वार्षिक रूप से कंपाउंड इंटरेस्ट शामिल है.
इस योजना में कोई 80C के तहत कटौती नहीं की जाती है. रिटर्न सालाना 10 फीसदी TDS के साथ टैक्स योग्य हैं.
30 महीने के बाद या किसी परिस्थितियों में समय से पहले निकासी की अनुमति है.
न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
आप लोन के लिए कोलेटरल के रूप में KVP प्रमाणपत्र का यूज कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?
18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक KVP में निवेश कर सकता है. हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI KVP में निवेश करने के एलिजिबल नहीं हैं.

किसान विकास पत्र कैलकुलेटर
अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए 7.50 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर पर, KVP में 1 लाख रुपये का निवेश 9 साल और 7 महीने में दोगुना होकर 2 लाख रुपये हो जाएगा. KVP पर कोई टैक्स कटौती लाभ नहीं है. साथ ही आपके इनकम आपके स्लैब रेट पर टैक्स योग्य है. आगर कोई इस योजना के तहत 5 लाख रुपये निवेश करता है. मैच्योरिटी यानी 115 महीने तक इस योजना में निवेश करता रहता है तो मैच्योरिटी पर निवेशक को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments