Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजानिए कैसे करें खुद का बचाव गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों...

जानिए कैसे करें खुद का बचाव गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

देहरादून: पूरे प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। भीषण गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देहरादून में भीषण गर्मी के चलते हीटवेव कंडीशन जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दस्त, उल्टी, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज गैस्ट्रोएन्टराइटिस संबंधी दिक्कतों के चलते पहुंच रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही परामर्श के बाद ही दवा लेने की हिदायत भी दी है। देहरादून में भीषण गर्मी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं, जिससे दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी 200 तक पहुंच गई है। सामान्य दिनों में अस्पताल की ओपीडी सौ के आसपास हुआ करती थी, लेकिन तापमान बढ़ने की वजह से लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं।

मेडिसिन विभाग के फिजिशियन डॉक्टर अरुण पांडे के मुताबिक तापमान बढ़ने की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बाहर तेज धूप और अंदर ठंडक होने के कारण अस्पताल में गैस्ट्रोएन्टराइटिस के मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि जब जरूरी हो तभी घर या ऑफिस से बाहर निकलें, इसके अलावा दिन भर में उचित मात्रा में पानी या लिक्विड का सेवन करते रहें. बच्चे और बुजुर्ग जहां तक संभव हो दोपहर के समय घर से बाहर ना निकले। डॉ. अरुण पांडे के मुताबिक तेज गर्मी से अगर किसी व्यक्ति को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत हो रही हो तो अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments