करीब तीन साल से लिव इन में रह रही एक युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह तीन माह की गर्भवती है और अब प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है। विरोध पर मारपीट की है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी रुड़की निवासी एक युवक से मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। पिछले तीन साल से दोनों लिव इन में रहने लगे थे। दोनों रुड़की में ही एक किराये का कमरा लेकर रहे थे। युवती ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है। उसने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो इनकार कर दिया। शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने मारपीट कर दी। आरोप है कि प्रेमी शादी का झांसा देकर पिछले तीन साल से दुष्कर्म करता आ रहा था। साथ ही उसे कमरे से भी बाहर कर दिया गया है। युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। पूछताछ के लिए युवक को बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लिव-इन में रह रही तीन माह की गर्भवती युवती को प्रेमी ने छोड़ा
RELATED ARTICLES