हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज में रविवार को एएनएम, एमएससी नर्सिंग, बीएससी-एमएससी पैरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रविवार सुबह 10 से 12 बजे की पाली में एएनएम की प्रवेश परीक्षा में 101 पंजीकृत में 94 अभ्यर्थी उपस्थित और सात अनुपस्थित रहे। एमएससी नर्सिंग में पंजीकृत 35 में से 31 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दोपहर की पाली में बीएससी पैरा मेडिकल में पंजीकृत 190 में से 174 ने परीक्षा दी और 16 अनुपस्थित रहे। वहीं एमएससी पैरा मेडिकल में आवंटित एक सीट के लिए मात्र एक अभ्यर्थी ने परीक्षा दी।
मेडिकल कॉलेज में हुई एएनएम और पैरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा
RELATED ARTICLES