नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला सभागार में क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को मेलाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल को मेला संयोजक चुना गया।पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभासद, पूर्व में रहे मेला समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सुझाव लिए गए। पालिकाध्यक्ष ने मेले में सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता का यह मेला है, जिसमें स्थानीय कलाकारों, स्थानीय महिलाओं को विशेष स्थान और मंच मिलेगा।समाज सेवी अशोक क्रेजी ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति के उपलक्ष्य में इस मेले को आयोजित किया जाता है। वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने क्रेजी फेडरेशन संस्था के पूर्व के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
मनीष डिमरी ने मेला आयोजित करने के लिए शीघ्र ही एक समिति के गठन किए जाने का सुझाव रखा। राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र नेगी ने सात दिवसीय मेले का सुझाव दिया। कहा बीते कुछ वर्षों से यह मेला विस्तृत रूप ले चुका है, जिससे क्षेत्र की अलग पहचान हुई है।इस दौरान उन्होंने योग कांसेप्ट, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, लोकल दुकानदारों, पहाड़ी ड्रेस कोड को मेले में शामिल करने का सुझाव दिया। पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल ने मेले के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। लोकगायक विनोद बिजल्वाण ने मेले को क्रिएटिवनेस, गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों का सामूहिक ध्वजारोहण, विद्यालयों की निबंध व खेल प्रतियोगिता कराए जाने का सुझाव रखा।सभासद विनोद खंडूडी ने मेले में नशे से दूर रहने व जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाने व बैनर लगाए जाने का सुझाव दिया। अंकिता शर्मा ने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों को लगाए जाने का सुझाव देते हुए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।मधु रावत ने मेले में गढ़वाली रैंप शो आयोजित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, जितेंद्र रावत, एनएन रतूड़ी आदि मौजूद रहे।







