जसपुर। एक विवाहिता पर अपने ससुर के साथ मारपीट कर हड्डी तोड़ने का आरोप लगा है। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने बहु समेत तीन लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।ग्राम मंझरा मंडवाखेड़ा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनके पिता जयपाल सिंह घर पर अकेले थे। इसका फायदा उठाकर पिता की पुत्रवधू नीरज उसका भाई मोनू एवं बहन सिया ने जान से मारने की धमकी देकर उन पर हमला कर दिया। इससे पिता की सीने की हड्डी टूट गई। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुत्रवधु पर ससुर से 15 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगा। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ससुर पर हमला करने के आरोप में बहू समेत तीन पर केस
RELATED ARTICLES