Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपुलिस से झड़प पटना में NSUI का प्रदर्शन रोजगार-शिक्षा की मांग को...

पुलिस से झड़प पटना में NSUI का प्रदर्शन रोजगार-शिक्षा की मांग को लेकर विधानसभा घेराव

बिहार में शिक्षा, रोजगार और विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजापुर पुल के पास रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।

बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, वाटर कैनन का प्रयोग
प्रदर्शनकारी जब विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, तब प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी। लेकिन NSUI कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और उसे तोड़ने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने की। मार्च दोपहर 12 बजे सदाकत आश्रम से शुरू हुआ, जो राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर बढ़ा, लेकिन प्रशासनिक रोक के चलते प्रदर्शनकारी वहीं रुक गए।

शिक्षा और रोजगार बना मुख्य मुद्दा
NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बिहार सरकार पर शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और बेरोजगारी को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में कोई ठोस नीति नहीं लाई गई है। फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। पूरे घटनाक्रम की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। वहीं NSUI ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments